भूटान में बन रहा ‘नई दुनिया’ का अनोखा शहर, सिंगापुर से 3 गुना बड़ा आकार, दिखेगा प्रकृति का असली स्वरूप

दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से एक भूटान में एक नया शहर डेवलप हो रहा है। यह शहर प्रकृति को संजोकर रखेगा। यह आकार में सिंगापुर से तीन गुना बड़ा होगा।