General Knowledge, 11 March History: कुछ तारीखें इतिहास के पन्नों में दर्ज होती हैं. 11 मार्च भी कैलेंडर का एक ऐसा ही पन्ना है. 11 मार्च 1669 हो, 11 मार्च 2011 या 11 मार्च 2020.. कैलेंडर में साल बदलता रहा, लेकिन यह तारीख चर्चा में रही. इस दिन की तबाही का मंजर याद कर लोग आज भी कांप जाते हैं. जानिए 11 मार्च का इतिहास.