प्यार और शादी के लिए उम्र अक्सर कोई बाधा नहीं होती. वहां प्रेम उम्र से परे होता है. जैसे उस अभिनेता की पत्नी क्रिकेटर सचिन से भी बड़ी हैं. ऐश्वर्या राय बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन से बड़ी हैं. पर यहां हम एक ऐसे अभिनेता का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने उस अधेड़ उम्र में शादी रचाई जिसमें दादा- दादी अपने पोते- पोतियों का व्याह करते हैं.