UP-बिहार यहां की गुंडई देखिए, पार्सल में भेजी डेड बॉडी, और फिर मांगी 1.3 करोड़

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक महिला को बिजली के समान के नाम पर एक व्यक्ति का शव डिलिवर हुआ. जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि पार्सल में महिला को ब्लैकमेल करने वाली चिट्ठी मिली. इसमें महिला से 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है.