US Election में ट्रंप की लीड का असर, उछल गया शेयर मार्केट, निफ्टी IT में आई शानदार तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी ट्रेंट में 2.84 फीसदी, डॉ रेड्डी में 2.64 फीसदी, बीईएल में 2.10 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.94 फीसदी और सनफार्मा में 1.46 फीसदी दर्ज हुई है।