मोदीनगर मैं वैश्य कुटुंब बना सम्मान का विषय

मोदीनगर मैं वैश्य कुटुंब बना सम्मान का विषय :

गाजियाबाद, श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति (रजि.) की मोदीनगर (गाज़ियाबाद) नगर महिला अध्यक्ष श्रीमति राधिका गुप्ता जी के ससुर श्री रामकिशन गुप्ता जी ने गत दिनों अपने जीवन की अंतिम साँस लेकर संसार से विदाई ली । उनके परिवार के द्वारा अनेक संस्थाओं के साथ साथ वैश्य कुटुम्ब को ग्यारह हजार की धनराशि सामाजिक हितार्थ भेट स्वरुप दी गयी । 🙏
इसके अलावा उनके परिवार के अग्रज अनिल गुप्ता जी द्वारा शहरवसियो के लिए एक एम्बुलेंस की सेवा देने की भी घोषणा की जो मौनी अमावस्या के दिन निष्काम सेवक जत्था को शहरवासियो के लाभार्थ हेतु भेट करी गयी…
आयोजन का संचालन वैश्य कुटुंब की प्रदेश चैयरमेन श्रीमती वर्षा गुप्ता जी ने किया


एम्बुलेंस का पदार्पण नगर विधायिका डा. मन्जू शिवाच जी तथा पूर्व विधायक व भाजपा नेता पंडित सुदेश शर्मा जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पवन सिंघल जी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कुमार वैशाली जी, निष्काम अध्यक्ष जसमीत सिंह जी, निष्काम संरक्षक चाननश्री लाल ढिंगरा जी, समाजसेवी व भाजपा नेता महेश तायल जी, मुकेश गर्ग जी के करकमलो द्वारा कराया गया।

इस अवसर पर गुप्ता बन्धुओं द्वारा शहर के समस्त गणमान्य बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया।

वैश्य कुटुम्ब का पूरा परिवार उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर रहा ।

#वैश्यकुटुम्ब-हमारा अपनाहै !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *