वैश्य कुटुंब ने संघटन के नवसत्र प्रारंभ पर समस्त नव अध्यक्ष के सम्मान में सदस्यों ने श्री बालाजी महाराज का लिया आशीर्वाद : 🛕

मुजफ्फरनगर, श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति (रजि.) के तत्वावधान में श्री बालाजी महाराज की महाआरती का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल रोड स्थित श्री बालाजी मन्दिर पर किया गया। आयोजन में सभी अध्यक्ष ज़िला अध्यक्ष डॉ. मनोज मित्तल, मंडल अध्यक्ष श्री रोहिताश कर्णवाल, नगर अध्यक्ष श्री रजनीश गुप्ता, मंडल महिला अध्यक्ष श्रीमती दीपा गुप्ता, युवा ज़िला अध्यक्ष श्री श्रेय मित्तल एवं महिला ज़िला अध्यक्ष श्रीमती तनु बंसल को चुनरी पहनाकर सम्मानित किया गया ।

श्री बालाजी को पुष्पों की मालाओ को अर्पित कर सभी ने दीप प्रज्वलित कर महाआरती के पावन आयोजन में भाग लिया। प्रसाद वितरण कर आयोजन का समापन हुआ। 🔔

आयोजन का संचालन प्रदेश संयोजक श्री पवन सिंघल ने किया। आयोजन संयोजक श्री अमित गर्ग, श्रीमती सुरभि सिंघल एवं श्रीमती शालू मित्तल रहे। आरती व मंदिर व्यवस्था मंडल अध्यक्ष श्री रोहिताश कर्णवाल ने की। प्रसाद की सुंदर व्यवस्था जिला वरिष्ठ संगठन मंत्री श्री जितेंद्र गुप्ता ने की। संगठन द्वारा उनको पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया गया। 🌱🌱
महाआरती में सदस्यों की भारी उपस्थिति ने वैश्य कुटुम्ब का बल बढ़ाया । युवा व मातृशक्ति की भागीदारी अद्भुत रही। कार्यक्रम संयोजकों ने सभी को आभार व्यक्त किया। 🙏🏽🙏🏽भवदीय,
अजय गर्ग, जिला महामंत्री ।
Leave a Reply