वॉल्वो कार इंडिया ने नई XC90 को लॉन्च किया, बेहतरीन फीचर्स से लैस इस फ्लैगशिप SUV की इतनी होगी कीमत

नई XC90 को सड़क पर सबसे सुरक्षित वाहनों के तौर पर डिजाइन किया गया है। नए XC90 के इंटीरियर को नए सिरे से तैयार किया गया है जिसमें आज के जमाने के स्कैंडिनेवियन डिज़ाइन की झलक मिलती है।