वजन बना वरदान! पत्थरबाजी केस में जेल गई फरहाना, SIT ने देखा हाल तो कर दिया बरी

24 नवंबर 2024 को संभल में भड़क हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में फरहाना को गिरफ्तार किया गया था. न्यूज18 से बातचीत में उसने 87 दिन जेल में बिताने का अपना दर्दनाक अनुभव साझा किया. 120 किलो वजन वाली फरहाना के लिए यहां उसका वजन ही वरदान साबित हुआ.