Student Attack Education Minister: पश्चिम बंगाल से अक्सर ही हिंसा की खबरें सामने आती रहती हैं. एक बार फिर से हाई-प्रोफाइल शख्सियत पर हमला करने की घटना हुई है. छात्रों ने पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर अटैक कर दिया. उन्हें SSKM हॉस्पिटल के ट्रॉमा केयर में भर्ती कराया गया है. लेफ्ट स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन पर हमले का आरोप लगा है. दूसरी तरफ, छात्रों का कहना है कि मंत्री ब्रात्य बसु की गाड़ी से एक छात्र घायल हो गया, जिसके बाद आक्रोशित स्टूडेंट्स ने उनपर हमला कर दिया. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु TMC प्रोफेसर ऑर्गेनाइजेशन की AGM में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां यह घटना हुई.