
बुधवार को 222.30 रुपये के भाव पर बंद हुए कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर गुरुवार को बड़ी बढ़त के साथ 231.95 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर एक समय 13.36 प्रतिशत की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 252.00 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे। इसके अलावा, कंपनी के शेयरों ने आज 228.35 रुपये का इंट्राडे लो भी टच किया।
Post Views: 3