Mutual Funds में किस तरह के चुकाने पड़ सकते हैं शुल्क, निवेश से पहले समझ लें पूरा फंडा

बाजार के जोखिमों पर काबू पाने की दिशा में काम करते हुए फंड मैनेजर के खर्चों का प्रबंधन करने के मकसद से म्यूचुअल फंड में निवेश पर अलग-अलग शुल्क फीस या चार्ज लिए जाते हैं।