जब तेजस दागेगा अस्त्र कर देगा चीन-पाक को निरस्त्र

MISSILE ASTRA: आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी फाइटर जेट तेजस ने स्वदेशी बियोंड विजुआल रेंज एयर टू एयर मिसाइल के सफल परिक्षण ने चीन और पाकिस्तान के होश ज़रूर उड़ा रहे है. जिस रफ़्तार से भारत BVR मिसाइल के अन्य एडवांस वर्जन पर काम कर रहा वह उनके लिए खतरे की घंटी से कम नहीं. इनमें अस्त्र मार्क -2 जिसकी मारक क्षमता 160 किलोमीटर और अस्त्र मार्क 3 जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर से ज़्यादा होगी और इन BVR एयर टू एयर मिसाइल “अस्त्र” की मार से बच पाना चीनी j-20 और पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट के बास के बाहर होगी