VIP लाउंज हो, या गोल्डन टिकट…मूवी हॉल में अब सभी टिकट्स का रेट फिक्स होगा!

Movie ticket price fixed: राज्य सरकार ने सिनेमा उद्योग को बड़ा तोहफा देते हुए टिकट दरें एक समान करने और मल्टीप्लेक्स की मनमानी रोकने का फैसला किया. फिल्म चैंबर ने इस फैसले का स्वागत किया, जबकि सरकार खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने पर विचार कर रही है.