India’s Richest Cinema Family : भारतीय सिनेमा में अक्सर नेपोटिज्म सुनने को मिलता है लेकिन ये शब्द आज से नहीं बल्कि सदियों पुराना है. क्योंकि बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा, हर ओर स्टार्स फैमिली का जलवा रहा है. जिस फैमिली में एक हीरो बन गया तो वहां समझ लीजिए आने वाले वक्त में पूरा स्टार ट्री बन जाता है. जैसे बी-टाउन में कपूर फैमिली और खान परिवार से कई स्टार्स निकले हैं. उसी तरह साउथ में कमल हासन और अक्किनेनी फैमिली से कई स्टार्स सत्ता संभालते आए हैं. यहां हम साउथ सिनेमा की एक ऐसी स्टार फैमिली के बारे में बात कर रहे हैं, जहां से कई सुपरस्टार निकले हैं और वो नेट वर्थ में की नामी स्टार्स फैमिली से कहीं ज्यादा अमीर हैं.