भारतीय शेयर बाजार से माल बेचकर चीन क्यों जा रहे विदेशी निवेशक? मार्च के पहले वीक में ही कर दी बड़ी बिकवाली

रुपये में गिरावट ने एफपीआई के लिए रिटर्न को कम कर दिया है। वहीं, भारत का टैक्स स्ट्रक्चर भी एक कारण है, जिसमें लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 12.5 प्रतिशत टौक्स और शॉर्ट टर्म पर 20 फीसदी टैक्स है।