ट्रेन चलाने के साथ भारतीय रेलवे तालाबों की करेगा खुदाई, इससे रेलवे को भी फायदा

Indian Railways- रेलवे ट्रेनों को चलाने के साथ अब भूजल स्‍तर को बेहतर बनाए रखने के लिए तालाबों की खुदाई भी करेगा. यह काम केंद्र सरकार के मिशन अमृत सरोवर के तहत किया जाएगा. मंत्रालय के अनुसार इस काम को अब और तेजी से किया जाएगा.