इधर अमेरिका में जीते ट्रंप और उधर चीन का बज गया बाजा, सारे किये-कराए पर फिरा पानी, भारत की मौज

ट्रंप की घरेलू और विदेश नीतियों से सबसे अधिक फायदा भारत को होगा। इसके बाद मलेशिया और जापान को फायदा होगा। उधर सबसे अधिक नुकसान मैक्सिको, साउथ कोरिया, ताइवान, चीन, यूरो एरिया और फिलिपींस को होगा।