एक और निर्भया…एक बार नहीं दो बार किया दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

Bharuch Minor girl assault case: निर्भया रेप केस जैसा एक और मामला गुजरात के भरूच से सामने आया है. 10 साल की बच्ची के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया और उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी. बच्ची अस्तपताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है.