कश्मीर में कत्ल-ए-आम मचाने वाले लश्कर आतंकी का खेल खत्म, CCTV में आया था नजर

Kashmir Lashkar Militant: कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ऑपरेशन दाचीगाम: ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान लश्कर के जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है. यह आतंकवादी गगनगिर में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था.”