किसी में इतना दम नहीं कि नीतीश कुमार को धमका दे, मुजफ्फरपुर में गरजे शाहनवाज

Muzaffarpur News: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बंटोगे तो कटोगे का नारा एकदम सही है. 1947 में भी बंटे थे, तो उसवक्त भी कटे थे. यहां किसी जाति धर्म के एकजुटता की बात नहीं हो रही. बल्कि पूरे देशवासियो को एकजुट होने के लिए कहा जा रहा है.