क्या आप जानते हैं जयपुर में 20 बरसों से है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का चैम्बर?

Jaipur News : देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले मनमोहन सिंह राजधानी जयपुर स्थित विकास अध्ययन संस्थान की गर्वनिंग काउंसिल के दो साल चेयरमैन रहे थे. इस संस्थान में बीते 20 साल से मनमोहन सिंह का चैम्बर है. उसे आज तक किसी और को अलॉट नहीं किया गया है.