जीजा-साले बार-बार बदलते थे कार, कमाई की ट्रिक जान पुलिस की भी बत्ती गुल

दिल्ली पुलिस ने नए साल के पहले ही दिन जीजा-साले को गिरफ्तार किया है. जीजा-साला के पैसे कमाने का ट्रिक जान पुलिस भी हैरान है. जीजा-साला दोनों कार बदल-बदलकर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में लग्जरी लाइफ जीने लगा था.