डॉयरेक्टर ने तो आफत कर दी! मूवी में नकली की जगह दिखा दिया स्टूडेंट का फोन नंबर

Amaran movie controversy: चेन्नई के छात्र वागीसन ने फिल्म ‘अमरन’ के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा. आरोप है कि फिल्म में उनका फोन नंबर बिना अनुमति के दिखाया गया, जिससे वह मानसिक तनाव और परेशानियों का सामना कर रहे हैं.