तांत्रिक ने दी युवक को सलाह, मां को मार दो सब ठीक हो जाएगा, बेटे ने मार डाला

Udaipur News : उदयपुर में दो साल पहले लापता हुई महिला की उसके सौतले बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. बेटे ने यह सब एक महिला तांत्रिक के कहने पर किया. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे, उसके साथी और महिला तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.