दिल्ली में तैनात होंगे सिविल डिफेंस वालंटियर,एयर पल्यूशन घटाने में करेंगे काम

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सिविल डिफेंस वालंटियर को 4 महीने काम पर रखने की प्रस्ताव को अप्रूव किया. यह योजना फरवरी तक यह जारी रहेगी.