Anita Chaudhary murder case Jodhpur : जोधपुर की ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड की स्टोरी फिल्म स्टार अजय देवगन की ‘दृश्यम’ फिल्म से कम नहीं है. इस मर्डर का केस आरोपी गुलामुद्दीन भी अजय देवगन की तरह पुलिस को गुमराह करने में जुटा है. इससे केस की कड़ी से कड़ी नहीं जुड़ पा रही है.