नई ईयर पर जमकर हुई पार्टी, फिर गोवा में क्‍यों पसरा सन्‍नाटा? 30% रहा टूरिज्‍म

News Year 2025: गोवा हमेशा से ही टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन के रूप में लोगों की पहली पसंद रहा है. हालांकि इस साल गोवा में नए साल के जश्‍न के दौरान सैलानियों की संख्‍या काफी कम दिखी. स्‍थानीय बिजनेसमैन का कहना है कि लोग दूसरे देशों में घुमना ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं.