लेखन और पत्रकारिता में रूचि रखने वाले व्यक्ति/यूथ/पत्रकार/सोशल एक्टिविस्ट/सामाजिक कार्यकर्ता /सेवानिवृत्त व्यक्ति को बारूद बनी कलम समाचार पत्र में जुड़ने हेतु पहले सदस्यता लेना अनिवार्य होगा ।
बारूद बनी कलम समाचार पत्र “हिन्दी सप्ताहिक” मुजफ्फरनगर /गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश से प्रकाशित एक हिन्दी अखबार है ।
सदस्य बनने के बाद सहयोग राशि (कंपनी की सिक्योरिटी धन राशि) 5100रु० संस्थान में जमा कराना अनिवार्य होगा । जिसमें 1 वर्ष में चार नि: शुल्क विज्ञापनों का प्रकाशन व 25 अखबार की प्रतियां प्रतिमाह भेजी जाएगी ।
समाचार पत्र में मानद उपाधि/संरक्षक पद के लिए जो सहयोग राशि निर्धारित की गई है वह संपादक महोदय की संस्तुति के बाद कार्यालय नंबरों पर जानकारी भेजी जाएगी उसके बाद वह धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा/होगी । जिसमें 1 वर्ष के जो राष्ट्रीय पर्व है उसमें आपके विज्ञापन नि: शुल्क प्रकाशित किए जाएंगे (ये वही व्यक्ति का है जिसने सहयोग राशि समाचार पत्र कार्यालयों को जमा किया हुआ है) ।
सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की गतिविधियों पर ही आपके समाचार को वरीयता के तौर पर प्रकाशित किए जाएंगे ।
साथ ही संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र व प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । (खबर कवरेज के दौरान आपका परिचय पत्र आपके गले मे पड़ा होना अनिवार्य है) ।
संवाददाता/तहसील संवाददाता/विशेष संवाददाता को समाचार पत्र से जुड़ने के लिए राज्य का जो प्रभारी/ब्यूरो चीफ होगा । उसके मानक के अनुसार ही धनराशि जमा करनी होगी । आपको प्रति सप्ताह 25 कॉपी 1 साल तक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी तथा प्रति माह तक दस वार्षिक सदस्य जोड़ना व लगभग ₹2000 प्रतिमाह का विज्ञापन उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा ।
अगर संवादाता किसी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो आवेदक इसका स्वयं जिम्मेदार होगा ।
परिचय पत्र खोने या चोरी हो जाने पर तुरंत कार्यालय या संबंधित पुलिस थाना को इसकी सूचना देना अनिवार्य है ।
समस्त विवादों का निस्तारण क्षेत्र जिला मुजफ्फरनगर न्यायालय उत्तर प्रदेश होगा ।
संस्थान में जुड़ने से पहले इच्छुक व्यक्ति को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी व दस्तावेज देना अनिवार्य होगा । जो निम्नवत है:
आवेदक को अपना जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा ।
आवेदक को अपना मूल निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा ।
आवेदक को अपना चरित्र प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है जो पुलिस अधीक्षक व किसी सरकारी विद्यालय से सत्यापित होना अनिवार्य है ।
सदस्यता फार्म पर प्रार्थी अपनी सही वा सारी जानकारी स्पष्ट रूप से भरें ।
प्रधान कार्यालय – 6, खादर वाला मुजफ्फरनगर 251002 उत्तर प्रदेश