पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल पंप डीलर का बढ़ाया कमीशन, क्या पेट्रोल-डीजल के भी बढ़ेंगे दाम?

वर्तमान में, डीलरों को पेट्रोल पर कमीशन के रूप में 1,868.14 रुपये प्रति किलोलीटर के साथ बिल किये गये मूल्य का 0.875 प्रतिशत भुगतान किया जाता है। डीजल पर यह 1389.35 रुपये प्रति किलोलीटर है। साथ ही बिल योग्य मूल्य का 0.28 प्रतिशत कमीशन मिलता है।