राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर तहसील के साहवा थाना क्षेत्र के गांव देवगढ़ की रहने वाली युवती अंजू शर्मा ने चंद हजार रुपये खर्च करके करोड़ों रुपये कमाए. अंजू लग्जरी लाइफ जीने की आदी थी. करोड़ों रुपये कमाकर उसी पैसे से धूमधाम से पिछले साल शादी कर ली. पुलिस को भनक लगी तो पीछा करते हुए अंजू शर्मा तक पहुंची. अंजू ने जब आरोपी ने काली कमाई का तरीका बताया तो अधिकारी दंग रह गए. आइये जानते हैं पूरा मामला….