भारत ने टेढ़ी की नजर, बांग्‍लादेश से घुसने वालों को गली-गली से पकड़ा

अवैध रूप से घुसे बांग्‍लादेश‍ियों के ख‍िलाफ भारत ने नजर ढेड़ी कर ली है. द‍िल्‍ली से लेकर महाराष्‍ट्र और असम में विशेष मुहिम चलाकर बांग्‍लादेश‍ियों को ढूंढा जा रहा है. उन्‍हें दबोचा जा रहा है.