महायुति या MVA… कौन जीत रहा महाराष्ट्र? जानें कब और कहां देखें Exit Poll

Maharashtra Chunav Exit Polls Live: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद सबकी नजरें एग्जिट पोल रिजल्ट पर होंगी. इन एग्जिट पोल से अंदाजा लग जाएगा महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बरकरार रहेगी या फिर महाविकास आघाड़ी तख्तापलट में कामयाब होती है. यहां जानें आप ये एग्जिट पोल कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.