मिला धोखा और दुबई की जगह पहुंची पाकिस्तान, 22 साल बाद वतन लौटीं हमीदा बानो

भारत की नागरिक हमीदा बानो को अपनी जिंदगी में जो दुख झेलना पड़ा है, वैसी दास्तान कम ही देखने को मिलती है. हमीदा बानो को एक ट्रैवल एजेंट ने धोखे से दुबई की जगह पाकिस्तान के हैदराबाद भेज दिया था. 22 साल बाद वो अपने वतन वापस लौट सकी हैं.