युवक को बाएं हाथ में सांप ने डसा तो दाएं हाथ से जिंदा पकड़कर पहुंच गया अस्पताल

Ajab Gajab news: दिवाली की तैयारियों के बीच सासाराम के नोखा में 19 साल के युवक को एक विषैले सांप ने डस लिया तो वह सांप को जिंदा पकड़ कर ही अस्पताल पहुंच गया. बताया जा रहा है कि उसके बाएं हाथ में सांप ने डसा था जबकि वह उसको अपने दायें हाथ से पकड़कर अस्पताल पहुंच गया. जीवित सांप को उसकी मुट्ठी में पकड़े हुए देखकर सभी दंग रह गए.