‘सरकार में रहते आरजेडी ने किया खेल, अब खुल रही कलई’, डिप्टी सीएम का बड़ा दावा

Bihar Politics News: बिहार की सरकार में आरजेडी के शामिल रहने के दौरान अब तक कई विभागों में गड़बड़ियां सामने आ चुकीं हैं. नया मामला खनन विभागमें सामने आया है, जिसको लेकर अब सरकार बड़ी तैयारी में है. बिहार में अवैध खनन को रोकने और ट्रक मालिकों को राहत भी देने के लिए खनन विभाग ने बड़ा कदम भी उठाया है.