सेल्फी लेने के चक्कर में दमदमा झील में डूबा 26 साल युवक, चंद रोज बाद थी शादी

Gurugram News: हरियाणा के सोहना में दिवाली के दिन हादसा हुआ. युवक अविनाश को दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी में डूब गया और उसकी पहचान गांव अभयपुर निवासी अविनाश के रूप में हुई है. अविनाश  गांव दमदमा के नजदीक नौकरी करता था.