Mokshada Patil IPS, IAS Love Story: आईपीएस मोक्षदा पाटील और आईएएस आस्तिक कुमार पांडेय की लव स्टोरी काफी चर्चित है. दोनों अधिकारी महाराष्ट्र कैडर में पोस्टेड हैं. जहां मोक्षदा महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, वहीं आस्तिक उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात LBSNAA में हुई थी.