Jodhpur Anita Choudhary Murder Case : जोधपुर के अनिता चौधरी मर्डर केस की परतें तो अभी तक नहीं खुली है लेकिन हत्याकांड को लेकर चल रहा गतिरोध आखिरकार 21 दिन बाद टूट गया है. पुलिस प्रशासन ने अनिता के परिजनों की चार प्रमुख मांगों पर सहमति दे दी है. उसके बाद अनिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.