अमृत रत्न सम्मान: न्यूज18 इंडिया का विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न सम्मान’ के तहत देश का मान बढ़ाने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाता है. अमृत रत्न सम्मान के पहले और दूसरे संस्करण में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों को दिनभर चलने वाले एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया. एक बार फिर से अमृत रत्न सम्मान का मंच सजने जा रहा है. इस बार कुल 11 हस्तियों को यह सम्मान दिया जाएगा. अब तक कई हस्तियों को इससे नवाजा जा चुका है.