एयरपोर्ट पर पहुंचे दो शख्‍स, बैग में चॉकलेट के थे 13 पैकेट, खोलते ही मचा बवाल

Airport Drug Smuggling News: एयरपोर्ट पर आतंकवादी और तस्‍करी की घटनाओं को रोकने के लिए CISF से लेकर कस्‍टम और डीआरआई समेत अन्‍य जांच एजेंसियों की टीमें तैनात रहती हैं. इसके बावजूद स्‍मगलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं.