कंधे पर बाइडन का हाथ, मोदी के सामने हंसकर झुके ट्रूडो… भारत का दमखम तो देखिए

India-Canada Row: भारत-कनाडा रिश्तों में तल्खी केो बीच पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो की एक तस्वीर आई है. G20 समिट में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी के सामने ट्रूडो झुककर मुस्कुराते नजर आए. इस दौरान जो बाइडन भी मौजूद थे.