कौन हैं बाबा आढाव? ज‍िन्‍हें मनाने पहुंचे शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अज‍ित पवार

महाराष्‍ट्र में बाबा आढाव एक जाना पहचाना नाम हैं. 92 साल की उम्र में वे आज भी सामाज‍िक मुद्दों पर आंदोलन करते हैं. इस बार उन्‍होंने ईवीएम को लेकर भूख हड़ताल शुरू की है.