क्रिकेटर्स ने अपने हाथ में ले लिया विज्ञापन का ‘खेल’, सब बना रहे अपनी कंपनी

Cricketers Branding Game : सचिन, कोहली और धोनी सहित तमाम युवा खिलाडि़यों ने भी खुद की ब्रांडिंग कंपनियां बनानी शुरू कर दी है. उनका मानना है कि पैसे से ज्‍यादा उनके इमेज की वैल्‍यू है और इसके साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.