Indian army GK: दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में – 50 डिग्री तापमान के बीच हमारे सुपर सोल्जर 40 साल से अपनी सरहदों की सुरक्षा में डटे हैं. यहां पर पहला दुश्मन मौसम है तो दूसरा दुश्मन है पाकिस्तान. पाकिस्तान को हराना भारतीय सेना के बाएं हाथ का खेल है, लेकिन मौसम से लड़ने के लिए रोज जंग लड़नी पड़ती है.