पहाड़ों में छिपा रहस्य, पेड़ से निकलती जलधारा, समझ से परे है यहां की बात

Jharkhand Famous Tourist Place: हैरानी की बात यह है कि जिस पेड़ की जड़ों से जलधारा निकलती है उस पेड़ के पीछे कोई जल का श्रोत नहीं है. यहां का जल औषधि के रूप में काम आता है. यहां निरंतर नहाने और इस जल को पीने से चर्म रोग दूर होता है.