Chhath Train ticket: आप सबने आरएसी टिकट को कन्फर्म होते तो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या हो गया अगर आरएसी टिकट उलटा वेटिंग लिस्ट में चली जाए. बिहार के रहने वाले अमोद कुमार के साथ रेलवे ने ऐसी ही गड़बड़झाला किया, जिससे छठ पर घर जाने का उनका सपना चूर हो गया.