लाइनमैन बोला-तार में करंट नहीं है…किसान ने जैसे ही लगाया हाथ, निकल गए प्राण

बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत।भूरावास गांव के किसान संदीप की करंट से हुई मौत।खेत में धान की फसल की कटाई के लिए गया था संदीप।किसान के खेत में टूट कर गिरा था हाइटेंशन लाइन का तार।शिकायत करने पर लाइनमैन बोला- टूटे तार में नही है करंट।