वैष्‍णो देवी के लिए IRCTC का इकोनॉमी पैकेज, यात्रा केवल 1700 रु.रोज में

IRCTC ने साल के अंत में वैष्‍णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए इकोनॉमी पैकेज लांच किया है, जो खासकर मध्‍यम वर्ग को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है. इसमें महज 1700 रुपये रोज में एसी से सफर, फाइव स्‍टार में रुकना और नाश्‍ता-खाना शामिल है.