अरब के 7 देशों को कैसे साध रहे PM मोदी, कुवैत से कतर तक दिख रहा भारतीयों का दम

PM Modi Kuwait Visit: पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के न्योते पर कुवैत की यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुवैत के नेताओं के साथ ही भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे.